Important Notes day #1
- पृथ्वी के वायुमंडल की आयनमंडल परत रेडियो तरंगो को वापस पृथ्वी के पृष्ठ पर प्रवर्तित करती है।
- ध्वनि निर्वात से नहीं गुजर सकती है।
- पेट्रोल से लगी आग को बुझाने में जल प्रभावी नहीं होता क्योकि जल और पेट्रोल एक दूसरे में अमिश्रणिय है और पेट्रोल ऊपरी परत बनता है अतः जलता रहता है।
- गैस के गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस की जगह हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है क़्योंकि यह हाइड्रोजन से हलकी होती है।
- स्वतंत्र भारत में संसदीय प्रणाली लोकतंत्र के वास्तविक आधार के ही विपरीत जाती है।
- साइकिल के पहिए में प्रयुक्त अरें जड़त्व आपूर्ण बढाती है।
- बैंकों के चेकों में संसाधन के लिए प्रयोग किया जाता है - MIRC।
- एक फोटो सेल में प्रकाश ऊर्जा को परिवर्तित किया जाता है -विधुत ऊर्जा द्वारा।
- प्राकर्तिक रबर को अधिक मजबूत और उच्चल बनाने के लिए उसमे सल्फर मिलाया जाता है।
- डिटर्जेंट सल्फोनिक अम्लों के सोडियम लवण होते है।
No comments:
Post a Comment