Pages

अमेरिकी स्वतंत्रता-संग्राम

Thursday, 16 June 2016

अमेरिकी स्वतंत्रता-संग्राम

>अमेरिका में ब्रिटिश ओप्निवेशिक साम्राज्य की नीव जेम्स प्रथम के शासन कल में डाली गयी ।
>रेड इंडियन अमेरिका के मूल निवासी थे
अमेरिका को पूर्ण स्वतंत्रता 4जुलाई,1776 ईस्वी को मिली ।अमेरिकी स्वतंत्रता की घोषणा नेसेर्गिक अधिकार के सिद्दांतो पर आधारित थी .
अमेरिका का स्वतंत्रता- युद्ध 1783 ईस्वी में पेरिस की संधि के तहत समाप्त हुआ ।
>अमेरिकी स्वतंत्रता-संग्राम का नायक जोर्ज वाशिंगटन थे,जो बाद में अमेरिका का प्रथम राष्ट्रपति बने ।
>अमेरिकी स्वतंत्रता-संग्राम का तात्कालिक कारन ‘बोस्टन की चाय पार्टी’ थी,जो 16 दिसम्बर 1773  ईस्वी को हुई थी । ईसी घटना से अमेरिका का सवतंत्रता संग्राम प्रारंभ हुआ। इस घटना का नायक सैमुअल एडम्स था
प्रजातंत्र की स्थापना सर्वप्रथम अमेरिका में हुई । ईसे ही आधुनिक गणतंत्र की जननी कहा जाता है .धरमनिरपेक्ष राज्य की स्थापना भी सर्वप्रथम अमेरिका में हुई।
>अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अमेरिकावासियो का नारा था- “प्रतिनिधित्व नहीं तो कर नहीं “।
>संसार में सर्वप्रथम लिखित संविधान संयुक्त राज्य अमेरिका में 1789 ईस्वी में लागू हुआ।
1781ईस्वी में उपनिवेशी सेना के सम्मुख आत्मसमर्पण करनेवाला ब्रिटेन का सेनापति लार्ड कार्नवालिस था।
>अमेरिका विश्व का पहला देश था,जिसने मनुष्यों की समानता तथा उसके मौलिक अधिकारों की घोषणा की ।
>अमेरिका में दसों के आयत को 1808ईस्वी में अवेध घोषित किया गया ।
>अब्राहम लिंकन अमेरिका के राष्ट्रपति 1860ईस्वी में हुए ।
>अमेरिका में गृह युद्ध की शुरुआत 12 अप्रैल , 1861 ईस्वी में दक्षिण एवम उत्तरी राज्यों के बीच हुई ।दक्षिणी राज्य दासता के समर्थन एवम उत्तरी राज्य उसके विरोधी थे
अमेरिकी गृह युद्ध की शुरुआत दक्षिणी केरोलिना राज्य से हुई ।इसी युद्ध के फलस्वरूप ही दास प्रथा का अंत हुआ ।
>1 जनवरी , 1863 ईस्वी को अब्राहम लिंकन ने दास प्रथा का उन्मूलन किया।
>“प्रजातंत्र जनता का ,जनता के द्वारा ,और जनता के लिए शासन है “ –प्रजातंत्र की यह परिभाषा अब्राहम लिंकन ने ही दी है ।
>अब्राहम लिंकन की हत्या जॉन विल्कीज बूथ नामक व्यक्ति ने 4 मार्च,1865ईस्वी को कर दी ।
>अमेरिका गृह युद्ध की समाप्ति २६ मई,1865 ईस्वी को हुई ।
>अमेरिका फिलोसोफिकल सोसायटी की स्थापना बेंजामिन फ्रैंकलिन ने की थी।

No comments:

Post a Comment