ज्वालामुखी : महत्वपूर्ण तथ्य
⇒पश्चिम अफ्रीका में एकमात्र जाग्रत या सक्रीय ज्वालामुखी माउंट केमरून है ।
⇒ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है ।
⇒सबसे अधिक सक्रीय ज्वालामुखी अमेरिका तथा एशिया महाद्वीप के तटीय प्रदेशो में पाई जाती है।
⇒विश्व में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित सक्रीय ज्वालामुखी ओजसदेल सलादो(६८८५ मी.) एंडीज पर्वतमाला में अर्जेंटीना एवम् चीली की सीमा पर स्थित है ।
⇒विश्व में सबसे अधिक ऊंचाई पर स्थित मृत ज्वालामुखी एकान्कागुआ एंडीज पर्वतमाला पर ही स्थित है । इसकी ऊंचाई ६९६० मी है ।
⇒ज्वालामुखी उद्दगार के समय सर्वप्रथम गैसे और जलवाष्प कृष्ट तोड़कर बाहर आती है इसमें जलवाष्प की मात्र 65-90% तक होती है ।
⇒जब ज्वालामुखी से राख एवम लावा निकलना बंद हो जाता है तो भी कई दिनों तक उससे गैसे एवम वाष्प निकलती रहती है ,जिसे ‘सोल्फ़तारा’कहते है । यह गंधकीय धुआंग है ।
⇒परिप्रशांत महासागरीय पेटी में अधिकांश ज्वालामुखी श्रंखलाबद्ध रूप में पाई जाती है ।
⇒ज्वालामुखी का व्यापक विस्तार विनाशात्मक प्लेट किनारों के सहारे पाया जाता है ।
⇒स्ट्राम्बोली से सदेव प्रज्वलित गैसे निकलती रहती है,अतः इसे भूमध्य सागर का प्रकाश स्तम्भ(light house )कहते है।
ज्वालामुखी : महत्वपूर्ण तथ्य
Tuesday, 14 June 2016
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment