Pages

केरल: God's Own Country

Tuesday, 14 June 2016

केरल: God's Own Country
जब भारत स्वाधीन हुआ ,तो दो विभिन्न रियासतों त्रावनकोर और कोचीन राज्य बनाया गया . लेकिन मालाबार चेन्नई प्रान्त का हिस्सा बना रहा . राज्यों के पुनर्गठन की योजना के अंतर्गत त्रावनकोर कोचीन राज्य और मालाबार को मिलाकर 1 नवम्बर 1956 ईस्वी को केरल राज्य बनाया गया।

भूगोल =
केरल के पश्चिम में अरब सागर,उत्तर पूर्व में कर्नाटक ,पूर्व में तमिलनाडु और दक्षिण में हिन्द महासागर है ।
इसका समुद्र तट 590 किमी लम्बा है .
राज्य में पश्चिम की और बहने वाली अनेक छोटी बड़ी नदियाँ है . पूर्व की दिशा में तीन नदियाँ बहती है।
अर्थव्यवस्था =
राज्य के 74 % भाग में खेती होती है . साथ ही यहाँ 50 % लोग कृषि पर निर्भर है . कुल कृषि भाग की करीब 15 % भूमी पर सिंचाई की सुविधाए उपलब्ध हैं।
नारियल,रबड़,सुपारी,इलायची,गन्ना,काजू,चाय,अदरक आदि फसलों का मुख्य उत्पादक राज्य है।
खाद्यान में चावल तथा तोपियोका यहाँ की मुख्य फसले है।
नारियल यहाँ की सबसे व्यापारिक फसल है
मसालों में कलि मिर्च प्रमुख है . यहाँ चिरहरित वन है।

परिवहन
सड़के=
राष्ट्रिय राजमार्गो की लम्बाई-1440km

रेलवे=लम्बाई-1148किमी
इनमे बड़ी लाइने -1038.86 किमी
छोटी लाइनें -111.14 किमी

उड्डयन = 
तिरुवंतपुरम कोच्ची औए कोलिकोड तीन प्रमुख हवाई अडडे है . तिरुवंतपुरम कोच्ची में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा भी है ।
    
बंदरगाह =
585किमी लम्बी तटवर्ती पंक्ति में केरल में एक बड़ा बंदरगाह कोच्ची में है औए 17 छोटे मध्यवर्ती बंदरगाह है।

त्यौहार
ओणम केरल का विशिस्ट पर्व है . यह त्यौहार फसल की कटाई के मौसम में मनाया जाता है।
ओणम पर्व रजा महाबली की वापसी की ख़ुशी  में मनाया जाता है।
अन्य त्योहरों में  विशु, नवरात्री, महाशिवरात्रि, वल्लम कली ,पुरम आदि उल्लेखनीय है।
पाम्बा नदी के तट पर हर वर्ष मरामोन सम्मलेन होता है ,जो एशिया में इसाइयों का सबसे बड़ा आयोजन है।

पर्यटन स्थल=
ठेक्कड़ी का वन्य प्राणी विहार,कोवलम तट,तिरुवंतपुरम में पदामाभ्स्वामी मंदिर,पथ्नामिथिता जिले में भगवान आयप्पा का सवरीमाला मंदिर,पौनमुदी ,नीयर बांध ,कालडी कासरर्गोंडा त्रिचुर जिले में कथकली प्रसिद्द केंद्र कलामंडलम आदि प्रमुख पर्यटन स्थल है।

No comments:

Post a Comment