Pages

हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 जनवरी 2017

Sunday, 1 January 2017
हिंदी करंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी : 1 जनवरी 2017 1. भारत में डिजिटल जाँच और प्रशिक्षण के लिए पहला केंद्र किस राज्य में स्थापित किया गया है? डिजिटल जाँच और प्रशिक्षण के लिए पहला केंद्र हरियाणा में स्थापित किया गया है| यह केंद्र साइबर पुलिस को बढ़ाने और सामाजिक सामग्री की निगरानी करने के लिए गुडगाँव में राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान (एनटीआरओ) के सहयोग से हरियाणा में स्थापित किया गया है| इसमें केंद्र से चयनित पुलिस अधिकारियों को अल्पकालिक और दीर्धकालिक प्रशिक्षण दिया जायेगा 2. हाल ही में डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा किस मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की गई है? डिजिटल भुगतान को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा “BHIM” मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत की गई है| यह एप्लीकेशन एक आधार आधारित मोबाइल एप्लिकेशन है। इस एप्लिकेशन का नाम डॉ. बी. आर अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है| 3. हाल ही में विश्व भोजपुरी सम्मेलन किस शहर में आयोजित किया जा रहा है? विश्व भोजपुरी सम्मेलन उत्तरप्रदेश के वाराणसी शहर में आयोजित किया जा रहा है| यह सम्मेलन संस्कृति, धर्म, भाषा और अन्य मुद्दों पर आधारित है| इस सम्मेलन में “भोजपुरी रत्न” पुरस्कार और “विश्व भोजपुरी कर्मयोगी” पुरस्कार से लोगों को सम्मानित किया जायेगा| 4. बारबरा टारबक किस देश की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी? बारबरा टारबक संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रसिद्ध अभिनेत्री थी| इन्हें “लेडी जेन जैक” जनरल अस्पताल में की भूमिका के लिया जाना है| हाल ही में लॉस एंजिल्स इनका निधन हो गया है| 5. बेईपानजियांग पुल किस देश में स्थित है? बेईपानजियांग पुल चीन में स्थित है| यह दुनिया का सबसे ऊँचा पुल है, इस पुल की ऊँचाई 565 मीटर (1,854 फुट) है, और यह पुल पहाड़ी प्रांतों यून्नान और गीझू को जोड़ता है| 1,341 मीटर लंबाई वाले इस पुल की लागत एक अरब युआन (14 करोड़ 40 लाख अमेरिकी डॉलर) से भी ज़्यादा रही है| 6. हाल ही में” स्क्रॉल ऑफ़ ऑनर” पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है? “स्क्रॉल ऑफ़ ऑनर” पुरस्कार से राजस्थान राज्य के अजमेर जिले के कलेक्टर गौरव गोयल को सम्म्मानित किया गया है| उन्हें यह पुरस्कार “कैशलेस ट्रांजेक्शन” को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है| 7. पुस्तक “मुर्ख बारो, सामाजिक ने” के लेखक कौन है? पुस्तक “मुर्ख बारो, सामाजिक ने” के लेखक बांग्ला कवि शंख घोष है| हाल ही में इन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है| पिछले दो दशकों में पहली बार यह पुरस्कार बांग्ला लेखक को दिया दिया है| 8. हाल ही में किस गीतकार को “साहित्य नोबल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है? गीतकार बॉब डिलन को “साहित्य नोबल पुरस्कार” से सम्मानित किया गया है| इतिहास में पहली बार किसी गीतकार को साहित्य का नोबल से सम्मनित किया गया है| अमेरिका के बॉब डिलन ने अपने कैरियर में 70 से ज्यादा अलबम निकले, तथा 653 गाने गाए और लिखे| 9. पुस्तक “हिट रिफ्रेश” के लेखक कौन है? हिट रिफ्रेश” के लेखक सत्य नडेला है| सत्य नडेला वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ है| नडेला की यह पुस्तक अपनी निजी जीवनी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुभवों पर आधारित है| 10. हाल ही में वायु सेना अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? वायुसेना अध्यक्ष के रूप में एयर चीफ मार्शल वीरेंद्र धनोआ को नियुक्त किया गया है| वीरेंद्र धनोआ जून, 1978 में भारतीय वायु सेना में शामिल हुये थे। वे विभिन्नत स्कहवार्डन और भारतीय वायु सेना मुख्यानलय के खुफिया निदेशालय में कार्य कर चुके हैं। 11. हाल ही में किस अध्यादेश को मंजूरी दी है? राष्ट्रापति प्रणब मुखर्जी ने मुद्रा की देनदारी की समाप्ति संबंधी स्पेकसिफाइड बैंक नोट्स अध्यानदेश 2016 को मंजूरी दी है। इस अध्याददेश के तहत अगले वर्ष 31 मार्च के बाद एक हजार और पांच सौ रूपए के नोट रखने को अपराध माना गया है, जिस पर दस हजार रूपए या संबंधित नकदी की पांच गुणा राशि में से जो भी ज्याादा होगी, वो जुर्माने के तौर पर वसूल की जाएगी। 12. दोहरे कराधन से बचने के समझौते डी टी ए ए में संशोघन के करने के लिए किन दो देशो ने हस्ताक्षर किये है? भारत और सिंगापुर ने दोहरे कराधन से बचने के समझौते डी टी ए ए में संशोधन के लिए तीसरे मसौदे पर हस्ताुक्षर किए है। यह इसलिए महत्वएपूर्ण है, क्योंनकि इससे सरकार के कालेधन को खत्मा करने के प्रयासों में मदद मिलेगी। उन्हों ने कहा कि इससे पहले भारत ने मॉरीशस और साइप्रस के साथ डी टी ए ए में संशोधन किया है। 13. वर्तमान में भारत में कितने राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का शासन है ? हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बना ली है। मुख्यमंत्री पेमा खांडू के नेतृत्व में पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के 43 में से 33 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद राज्य में भाजपा सत्ता में आई है। 60 सदस्यों वाली विधानसभा में अब पेमा खांडू सरकार को दो निर्दलियों सहित 47 विधायकों का समर्थन प्राप्त हो गया है। इसी के साथ अरुणाचल प्रदेश दसवां भाजपा शासित राज्य और भाजपा के गठबंधन वाली सरकार का 14वां प्रदेश बन गया है। 14. एंटोनियो गुतेरस, जिन्होंने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पदभार संभाला है, किस देश के निवासी हैं? नए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस पुर्तगाल के निवासी हैं. वे 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रहे , तथा 2005 से 2015 तक संयुक्त राष्ट्र के शरणार्थी मामलों के उच्चायुक्त रहे. उनका संयुक्त राष्ट्र के महासचिव पद पर चयन अक्टूबर २०१५ में किया गया था। 15. कमर्शियल पेपर किसे कहते हैं? बड़ी कंपनियां अल्पकालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए अपने मौजूदा निवेशकों को जो प्रतिभूति जारी करती हैं, उसे कमर्शियल पेपर कहते हैं। इसमें किसी नियामक एजेंसी की गारंटी नहीं होती है। लिहाजा इसे बाजार में बगैर गारंटी वाले वित्तीय निवेश प्रपत्रों के तौर पर जाना जाता है। भारत सरकार ने वर्ष 1990 में इसकी इजाजत कॉरपोरेट घरानों को तब दी थी जब वे भारी कर्ज में डूबे हुए थे और उनके पास वेतन जैसी मूलभूत बातों के लिए भी फंड नहीं था। इसे सात दिनों से लेकर एक वर्ष तक के लिए जारी किया जाता है। प्राइमरी डीलर्स और देश के तमाम वित्तीय संस्थान समय समय पर इसे जारी करते हैं और निवेशकों में इसको लेकर काफी उत्साह भी रहता है।

Source: http://currentaffairs.gktoday.in
Read more ...

Gotthard Base Tunnel, world’s longest rail tunnel starts regular service

Monday, 12 December 2016


  • The famed Gotthard Base Tunnel (GBT) has started regular commercial rail service in Switzerland. 
  • The first regular train to use GBT ferried passenger from Zurich to Lugano. 
  • The twin-bore GBT is world’s longest and deepest railway tunnel with length of 57-kilometer. 
  • It had overtaken Japan’s Seikan tunnel (53.9 kilometers) as the longest rail tunnel in world after it was opened in June 2016 for its maiden ride. 
  • Key Facts GBT is the first flat low-level route through the Alps Mountain. 
  • It is situated 2.3 km deep under these mountains and57-kilometer long. 
  • It connects northern and southern Europe and also shortens travel time for many rail routes It was built in 17 years’ time frame starting in 1992 as a part of AlpTransit project, also known as New Railway Link through the Alps (NRLA). 
  • It consists of two single-track tunnels connecting Erstfeld (Uri) with Bodio (Ticino) and passing below Sedrun (Graubünden). 
  • The main purpose of the GBT is to increase total transport capacity across the Alps, especially for freight.


Source: http://currentaffairs.gktoday.in/
Read more ...

10 facts about Costa Rica

Saturday, 10 December 2016
Costa Rica is a central american country having a population of  around 4.5 million .Here are 10 facts about Costa Rica .

  • Costa Rica contains over  5% of the world's bio diversityeven though it constitutes only0.1% of the worlds total land mass. 

  • Costa Rica is  composed ofseven provinces which are further divided into 81 cantons. 

  • Costa Rica does not have any standing military.It was abolished in 1949.However the country has para military forces.

  • Costa Rica has a life expectancy of 79 years, which is one of the highest in the world. 

  • The literacy rate in the country is 97.8% according to UNESCO.
Red Eyed Tree frog of Costa Rica

  • Football is the most popular sport in Costa Rica.

  • The  capital and largest city of Costa Rica is San Jose.
First postal stamp of Costa Rica issued in 1862

  • Area is of the country is  51,000 Square Kilometers

  • Spanish is the official language of Costa Rica .

  • In Costa Rica  people call themselves ticos(male) and titas(female) .
Read more ...

Evolution of Computer In Hindi.

Tuesday, 6 September 2016

कंप्यूटर का विकास व इसकी पीढियां
2.1 कंप्यूटर का विकास
हमारे पूर्वजों ने जब अपने जानवरों या संपत्ति गिनती करने के लिए पत्थर का उपयोग शुरू कर दिया था तब उन्होनें कभी नहीं सोचा था कि इससे एक दिन आज के कंप्यूटर को बढ़ावा मिलेगा। लोगों ने इन पत्थरों से गिनती के लिये एक निश्चित प्रक्रिया का पालन करना शुरू कर  दिया जिससे बाद में गणना की एक डिजिटल डिवाइस का आविष्कार हुआ, जिसे हम अबेकस के रूप में जानते हैं।
अबेकस
अबेकस पहला यांत्रिक गणना उपकरण था जो आसानी से और तेजी से जोड़ने व घटाने के लिये इस्तेमाल किया गया था। यह डिवाइस सबसे पहले 10 वीं सदी ई.पू. में मिस्र के लोगों द्वारा विकसित किया गया था, लेकिन चीनी शिक्षाविदों द्वारा 12 वीं शताब्दी ईस्वी में इसे अंतिम रूप दिया गया था।
अबैकस लकड़ी के फ्रेम का बना होता है जिसमें छोटे गोले रॉड पर फिट होते हैं। यह दो भागों 'हैवन' और 'अर्थ' में विभाजित होता है। हैवन ऊपरी हिस्से को और अर्थ निचले हिस्से को कहा जाता है।
नेपियर बोनस
अबेकस के बाद सन 1617 में स्कॉटलैंड के एक गणितिज्ञ जॉन नेपियर ने हड्डियों की छड़ो का प्रयोग कर एक ऐसी मशीन का निर्माण किया जो गुणा व भाग का कार्य भी कर सकती थी इसलिए इस मशीन का नाम नैपियर बोनस रखा गया।
पास्कल का कैलकुलेटर
साल 1642 में, एक फ्रांसीसी वैज्ञानिक ब्लेज पास्कल ने एक एडिंग मशीन, जिसे पास्कल कैलकुलेटर कहा जाता है, का आविष्कार किया जो गियर की मदद से अंकों की स्थिति भी बताता था।
इसे एडिंग मशीन कहा जाता था क्योंकि यह केवल जोड़ने व घटाने का ही काम करती थी।
लीबनिज कैलकुलेटर
साल 1671 में एक जर्मन गणितज्ञ गोटफ्राइड लीबनिज ने पास्कल कैलकुलेटर को संशोधित किया और एक मशीन विकसित की जो गुणा और भाग आधारित बड़ी गणनाएं कर सकती थी।
विश्लेषणात्मक इंजन
साल 1833 में इंग्लैंड के एक वैज्ञानिक चार्ल्स बैबेज ने एक ऐसी मशीन का आविष्कार किया जो हमारे डेटा को सुरक्षित रूप से रख सकती थी। इस उपकरण को विश्लेषणात्मक इंजन कहा गया और इसे पहला यांत्रिक कंप्यूटर माना गया।
इसमें कुछ ऐसे फीचर्स थे जो आज के कंप्यूटर में प्रयोग किये जाते है। कंप्यूटर के इस महान आविष्कार के लिए सर चार्ल्स बैबेज को कंप्यूटर के जनक के रूप में जाना जाता है।
2.2 कम्प्यूटर की पीढ़ियां
समय बीतने के साथ में, एक अधिक उपयुक्त और विश्वसनीय मशीन की जरूरत सामने आई जो हमारे काम को और अधिक तेजी से कर सके। इस समय के दौरान, वर्ष 1946 में, पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC सफलतापूर्वक विकसित किया गया और यह कंप्यूटर की वर्तमान पीढ़ी का शुरुआती बिंदु बना।
प्रथम पीढी
ENIAC दुनिया का पहला सफलतापूर्वक विकसित इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था जिसे दो वैज्ञानिकों जे पी एकर्ट और जे डब्ल्यू मॉशी द्वारा विकसित किया गया था। यह पहली पीढ़ी के कंप्यूटर की शुरुआत थी।
ENIAC का पूरा नाम "इलेक्ट्रॉनिक न्यूमेरिक इंटिग्रेटर एंड कैलकुलेटर" है। ENIAC एक बहुत बड़ा कंप्यूटर था और इसका वजन 30 टन था। यह केवल सीमित या छोटी जानकारी स्टोर सकता था।
प्रारंभ में पहली पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब की अवधारणा का इस्तेमाल किया गया था। वैक्यूम ट्यूब एक इलेक्ट्रॉनिक घटक है जो बहुत कम कार्य कुशल था और इसलिए यह ठीक से काम नहीं कर सकता था क्योंकि इसे एक बड़ी शीतलन प्रणाली की आवश्यकता थी।
दूसरी पीढी
जैसे-जैसे कम्प्यूटर का विकास हुआ, दूसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का आगमन हुआ। इस पीढ़ी में, वैक्यूम ट्यूब की बजाय ट्रांजिस्टर का इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में इस्तेमाल किया गया जो एक वैक्यूम ट्यूब की तुलना में आकार में काफी छोटा होता है।
इलेक्ट्रॉनिक घटक के आकार में कमी के फलस्वरूप कंप्यूटर के आकार में भी कमी आई और यह पहले कंप्यूटर की तुलना में काफी छोटा हो गया।
तीसरी पीढ़ी
तीसरी पीढ़ी के कंप्यूटर का साल 1964 में आविष्कार किया गया। कंप्यूटर की इस पीढ़ी में, ट्रांजिस्टर की बजाय आईसी (इंटीग्रेटेड सर्किट) का कंप्यूटर के इलेक्ट्रॉनिक घटक के रूप में इस्तेमाल किया गया था। आईसी के विकास ने माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक के रूप में एक नए क्षेत्र को जन्म दिया।
आईसी का मुख्य लाभ यह था कि यह न केवल छोटे आकार की थी, बल्कि इसका प्रदर्शन भी पिछले सर्किट से बेहतर और विश्वसनीय था। इसे पहली बार टी.एस. किल्बी द्वारा विकसित किया गया था। कंप्यूटर की इस पीढ़ी में विशाल भंडारण क्षमता और उच्च गणना गति थी।
चौथी पीढ़ी
यह वो पीढ़ी है जहां हम आज काम कर रहे हैं। कंप्यूटर जो हम अपने आसपास देखते हैं, चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर हैं। 'माइक्रो प्रोसेसर' कंप्यूटर की इस पीढ़ी के पीछे मुख्य अवधारणा है।
एक माइक्रोप्रोसेसर एकल चिप (L.S.I सर्किट), जो एक कंप्यूटर के किसी भी प्रोग्राम में किसी भी अंकगणितीय या तार्किक कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
माइक्रोप्रोसेसर के विकास के श्रेय संयुक्त राज्य अमेरिका के मार्सियन एडवर्ड "टेड" हॉफ को जाता है। उन्होंने इंटेल कॉर्पोरेशन, संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए काम करते समय इंटेल 4004 नामक माइक्रो-प्रोसेसर विकसित किया। चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर में माइक्रोप्रोसेसर के उपयोग करते हैं, कंप्यूटर बहुत तेजी और कुशलता से काम करने लग गए।
यह स्पष्ट है कि कंप्यूटर की अगली पीढ़ी अर्थात पांचवीं पीढ़ी जल्द ही विकसित हो जाएगी। उस पीढ़ी में, कंप्यूटर कृत्रिम बुद्धियुक्त होंगे और एक इंसान की तरह आत्म-निर्णय लेने में सक्षम होंगे।
पांचवीं पीढ़ी (वर्तमान और भविष्य में)
पांचवीं पीढ़ी के कृत्रिम बुद्धि पर आधारित कंप्यूटर उपकरण अभी विकास के दौर में हैं, हालांकि इस तरह के कुछ अनुप्रयोग वर्तमान में इस्तेमाल किये जा रहे है,जैसे कंप्यूटर द्वारा आवाज पहचानना आदि।
समानांतर प्रसंस्करण और अतिचालक का उपयोग कृत्रिम बुद्धि को एक वास्तविकता बनाने में मदद कर रहा है।
क्वांटम गणना और आणविक और नैनो टेक्नोलॉजी की मदद से आने वाले वर्षों में कंप्यूटर का स्वरूप बदल जाएगा। पांचवीं पीढ़ी के कंप्यूटर का लक्ष्य भाषा इनपुट का जवाब देना और सीखने और आत्म संगठन में सक्षमता विकसित करना है।
Read more ...

Teachers Day SMS / Text Messages

Sunday, 4 September 2016


Teachers Day SMS / Text Messages


Teachers Day Is Celebrated In:
India = 5 Sept
Pakistan = 5 Oct
China = 10 Sept
Germany = 5 Oct
Sri lanka = 6 Oct
Malaysia = 16 May
Newzealand = 29 Oct
Brazil = 15 Oct

Announcement:

Teachers day is celebrated around the world on different dates. World Teachers' Day aim is to mobilise support for teachers as well as appreciating Teachers.
We have compiled a great list of teachers day sms messages to be shared on this event, you can find these by teacher smsteachers day smshappy teachers day sms , teachers day sms messages , teachers day special smsteachers day greetingsquotes for teachers day , Teachers Appreciation Day Quotes , and teachers appreciation messages.

TEACHER is a full form of

TEACHER is a full form of
T-Talent
E-Education
A-Attitude
C-Character
H-Harmony
E-Efficient
R-Relation
Happy Teachers Day

You are not only our teacher

You are not only our teacher
You are our friend, philosopher and guide
All molded into one person
We will always be grateful for your support
Happy Teachers Day!

Without you ... teacher

Without you, we would have been lost.
Thank you teacher for guiding us, inspiring us
And making us what we are today.
Happy Teachers Day!

To the students!

To his/her students
A teacher is always true!
We are fortunate to have a teacher
As wonderful loving and caring as you!
Happy Teachers Day!
Read more ...

A Moral Story : Honesty is The Best Policy.

Tuesday, 12 July 2016

A Moral Story : Honesty is
The Best Policy.

Let us enjoy reading this story of Honesty is The Best Policy.

A milkman became very wealthy through dishonest means. He had to cross a river daily to reach the city where his customers lived. He mixed the water of the river generously with the milk that he sold for a good profit. One day he went around collecting the dues in order to celebrate the wedding of his son. With the large amount thus collected he purchased plenty of rich clothes and glittering gold ornaments. But while crossing the river the boat capsized and all his costly purchases were swallowed by the river. The milk vendor was speechless with grief. At that time he heard a voice that came from the river, “Do not weep. What you have lost is only the illicit gains you earned through cheating your customers.

MORAL : Honest dealings are always supreme. Money earned by wrong methods will never remain for ever.

Read more ...

Akbar Birbal story:- The Place is An Inn

Sunday, 3 July 2016

The Place is An Inn
Once Akbar passed strict orders that no one should take shelter near the parapet wall of the emperor’s residence. He had to pass this order because many persons, especially the roving mendicants were found taking shelter in the cool surrounding of the emperor’s residence. This order created a furore among the mendicants. When Birbal came to know about it he was rather unhappy as this order tarnished the benevolent image of the emperor.
So, one day, disguising himself as a mendicant Birbal reached near the emperor’s palace and reclined on the low parapet wall of the emperor’s private palace. When the guards posted there requested the mendicant to go away, Birbal didn’t budge. Since the palace sentries had been instructed not to harras holy men in any manner, they could not do much except repeatedly requesting did not heed to their requests they waited for the emperor’s return who had gone to have a stroll.
When the emperor returned, he saw a mendicant resting against the boundary wall of the palace. Akbar was annoyed at the temerity of the mendicants. The sentries told, the Emperor that despite their best efforts the mendicant did not move away.
The emperor was turious. He went near the mendicant and roared. “hey…. You, sprawled near the palace of my residence. What do you think the palace to be a public inn where all could come and recline against the parapet of my palace’s boundary wall.”
The disguised Birbal merely looked at the emperor and questioned in an unruffled manner: “Who was staying in this palace before you occupied it?”
“My father, The emperor Humayun,” replied the emperor.
“And before him,” asked the mendicant
“My grandfather, the emperor Babar,: replied the emperor.
“And before him,” asked the mendicant once again.
“Well, There lived the Lodi King Ibrahim Lodi, whom my grandfather defeated him in the pitched battle,” the emperor replied with a peevish look. He was now losing temper at the silly questions being asked by the curious mendicant.
“It means many persons were occupying the palace before you moved in ,” said the mendicant in a firm tone. “Then how can you call this palace exclusively yours. It is a veritable inn or a Dharamshala!” “What do you mean? How it can be?” asked the emperor sternly.
“Don’t we call that place to be an inn or Dharamshala where people come and stay for a short while. In fact the whole world is an inn where people come and stay before their departure to the final abode. What Is your private property or your personal treasure in this transient, fey and unreal world?”
The wise emperor was immensely pleased with the mendicant’s explanation. Suddenly the emperor looked closely at the face of the mendicant and was delighted to see Birbal standing before him in the guise of a mendicant. The emperor said happily: “Thanks a lot, my dear friend, for opening the inner eye of my mind. There is nothing permanent in this temporal world.”

Read more ...